केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी में बीती रात जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर अनियंत्रित होकर पिकअप जीप पलटी खा गई। हादसे के बाद जीप में आग लग गई। सूचना पर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक जीप जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा की तरफ जा रही पिकअप जीप में गोवंश भरे हुए थे। देर रात अनियंत्रित होकर पिकअप जीप पलटी खा गई। हादसे के बाद चालक ने गोवंश को जीप से नीचे उतार दिया और खुद मौके से भाग छूटा। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को आगजनी की सूचना दी। सूचना पर नगर पालिका की दमकल व केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी मनीष ने बताया कि आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। एसआई प्रताप सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ते ने वाहनों को व्यवस्थित करवा कर यातायात को वापस सुचारू करवाया।