
केकड़ी। हादसों में हमेशा हंसते खेलते परिवारों की खुशियां एक क्षण में काफूर हो जाती है। यहां ब्यावर रोड चौराहे पर सोमवार सुबह हुए हादसे ने भी अजमेरी गेट निवासी एक परिवार की खुशियां छीन ली। अजमेरी गेट के समीप रहने वाले 60 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान की ब्यावर रोड चौराहे पर दातार कबानी वर्कशॉप के नाम से दुकान है।

सोमवार को सुबह दुकान खोलने के बाद वे आसपास के दुकानदारों के साथ दुकान के बाहर बैठकर धूप सेक रहे थे। इसी दौरान दुकान के बाहर रखा गैस वैल्डिंग के लिए गैस बनाने के काम आने वाला कार्बोरेटर सिलेण्डर जोरदार धमाके के साथ फट गया। सिलेण्डर के टुकड़े सुलेमान के मुंह पर लगे। जिससे उनका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा सिर के पिछले हिस्से में भी चोटें आई।

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मोहम्मद सुलेमान ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस के एसआई रोडूराम मय पुलिस बल अस्पताल पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मोहम्मद सुलेमान की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हादसे के बारे में जिसने सुना वही अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा। मृत्यु के कारणों में किसी तरह का शक शुबहा नहीं होने के कारण परिजन ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। बाद में पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मोहम्मद सुलेमान का शव परिजन को सौंप दिया।