Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज हादसे में भाजयुमो अध्यक्ष की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे में भाजयुमो अध्यक्ष की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

भाजयुमो केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल चौधरी की फाइल फोटो

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां बघेरा रोड पर निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के समीप हुए हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा केकड़ी के शहर मण्डल अध्यक्ष सांवरलाल चौधरी की मौत हो गई। चौधरी की मृत्यु का समाचार मिलते ही उनके समर्थकों एवं परिवारजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजयुमो अध्यक्ष एवं राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल चौधरी का बघेरा रोड पर पेट्रोल पम्प का कार्य चल रहा है। रविवार को यहां जेसीबी से नींव खुदाई का कार्य किया जा रहा था। लगभग दो बजे दौरान सांवरलाल जेसीबी मशीन के पास ही खड़ा होकर कामकाज की समीक्षा कर रहा था। इसी दौरान समीप में बने पप्पू माली के भवन की लगभग 100 फीट लम्बी व 10 फीट उंची दीवार तेज धमाके के साथ भरभराकर नीचे गिर गई। हादसे में सांवरलाल दीवार के नीचे दब गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोगों में अफरा—तफरी मच गई। दीवार ढ़हने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बमुश्किल बाहर निकाला और राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सांवरलाल ने अजमेर में निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सांवरलाल की मौत की जानकारी मिलते ही परिवारजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES