Monday, January 20, 2025
Home सामाजिक हेमू कालाणी का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणादायी

हेमू कालाणी का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणादायी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिन्धी समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में शहीद हेमू कालाणी शहीद दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश एवं स्वाभिमान के लिए छोटी उम्र में बलिदान देकर हेमू कालाणी ने अपना नाम अमर कर दिया। युवा वर्ग को हेमू कालाणी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान मण्डल के सदस्यों ने हेमू कालाणी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बलराज मेहरचन्दानी, भगवानदास भगतानी, शंकरलाल होतचंदानी, चेतन भगतानी, प्रदीप कोडवानी, राकेश बलानी, सावित्री हरवानी, भारती सेवकरामानी, ईश्वरी होतचंदानी, महेश रूपचंदानी, गोपाल रूपचंदानी, अशोक लालवानी, अशोक कोडवानी, सुधीर आहूजा, जय महाराज, नरेंद्र बजाज, पदमा लालवानी, शैलेन्द्र वाधवानी, भोजराज धनजानी समेत सिंधी समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES