Friday, November 15, 2024
Home धर्म एवं संस्कृति होली मेले में नजर आएगा श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम, दो...

होली मेले में नजर आएगा श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम, दो दिन चलेगा आयोजन, देशभर से जुटेंगे श्रद्धालु

केकड़ी. नीरज जैन ‘लोढ़ा’ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रत्यक्ष प्रभावी नूतन जैन निर्माता युग प्रधान दादा श्री जिन कुशल सुरी गुरुदेव की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली मालपुरा तीर्थ में 689वें दर्शन दिवस पर आगामी 17 व 18 मार्च 2022 को भव्य होली मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वर्गीय चांदमल चौरड़िया एवं स्वर्गीय अलोल देवी चौरड़िया के परिवारजन की ओर से श्री जिन कुशल सुरी दादाबाड़ी मालपुरा (टोंक) में आयोजित दो दिवसीय होली मेले के दौरान श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम नजर आएगा। इस दौरान विविध धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। होली मेले की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। आयोजक परिवार के विनित चौरड़िया ने बताया कि महोत्सव के सभी कार्यक्रम साध्वी शुभदर्शना, साध्वी डॉ. समकित प्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्ति प्रज्ञा के पावन सानिध्य में आयोजित होंगे।

जन—जन की आस्था के केन्द्र श्री जिन कुशल सुरी गुरुदेव के चरण चिन्ह।

महोत्सव की शोभा 17 मार्च 2022 को सुबह 8 बजे पक्षाल पूजा, 9 बजे स्नात्र पूजा, 10 बजे मंगल प्रवचन, 11.30 बजे साधर्मी वात्सल्य, सायं 4.30 बजे फागुन चंग, 5 बजे साधर्मी वात्सल्य एवं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। फागुन चंग में चैतन्य दाधीच एण्ड पार्टी जयपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि में आयोजित भजन संध्या में जयपुर के चैतन्य दाधीच, कोलकाता के विजय सोनी, बालोतरा के वैभव बाघमार, इन्दौर के लवेश बुरड़ एवं हैदराबाद के संयम नाबेड़ा भजनों की रसगंगा बहाएंगे। संगीत बैंगलुरु के सुनील परमार एण्ड पार्टी के कलाकार देंगे। आहोर के दिनेश शर्मा एंकरिंग करेंगे। 18 मार्च को सुबह 6 बजे भक्तामर पाठ व गुरु इकतीासा, सुबह 8 बजे नवकारसी, 8 बजे पक्षाल पूजा, 9 बजे स्नात्र पूजा, 10 बजे छप्पन भोग, 10.30 बजे दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा एवं 11.30 बजे साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। बड़ी पूजा इन्दौर के लवेश बुरड़ पढाएंगें।

स्वर्गीय श्री चांदमल जी चौरड़िया एवं स्वर्गीय श्रीमती अलोल देवी चौरड़िया

आयोजक परिवार दो दिवसीय सम्पूर्ण होली मेले का लाभ सदारा हाल केकड़ी निवासी स्वर्गीय चांदमल चौरड़िया एवं स्वर्गीय अलोल देवी चौरड़िया के परिवारजन ने लिया है। जिसमें सुभाषचन्द—स्नेहलता, कुशलचन्द-मैनादेवी, शांतिलाल-मधुबाला (पुत्र-पुत्रवधु), बन्टी-नीलम, अमित-दीपशिखा, विकास-सुशीला, विनीत-श्रेया (पौत्र-पौत्रवधु), आराध्या, दीक्षिता, कृति, नक्ष, शिविन, प्रियांश (प्रपौत्र-प्रपौत्री) एवं समस्त चौरड़िया परिवार शामिल है। जयपुर निवासी पदमसिंह चौधरी व संगीता चौधरी ने बताया कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर तैयारियां शुरु कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

जयकारों के साथ रवाना होगी डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्रा

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से डिग्गी कल्याण धाम के लिए पैदलयात्रा शनिवार को रवाना होगी। आयोजन समिति से जुड़े मुकेश शर्मा...

जिला स्तरीय खो-खो में विजेता रही उन्दरी की बालिकाएं

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्दरी की बालिका टीम ने नोवेल अकादमी इन्द्रपुरा खीरियां में आयोजित छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय...

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता, अवैध हथियार समेत बदमाश को दबोचा

केकड़ी, 6 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने आदतन अपराधियों, मादक पदार्थों व अवैध आग्नेयास्त्रो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के...

वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान ’वृक्ष एक-फायदे अनेक’

केकड़ी, 4 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा गुरुवार को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान ’वृक्ष एक- फायदे अनेक’ का...

स्कूटी सवार महिला के गले पर झपट्टा मारकर छीनी सोने की चेन, पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश

केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अस्थल मोहल्ला में कटला मस्जिद के समीप बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर...

राजपूत समाज ने दी भूंगरा गैस त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि

केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री राजपूत सभा अजमेर एवं श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जगदम्बा छात्रावास में...

जीवन का अहम सपना हुआ पूरा

केकड़ी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को भट्टा कॉलोनी स्थित रज्जाकी मेंशन में वार्ड...

सभी के सहयोग से पूरा होगा गोवंश की रक्षा का संकल्प, मदन गोपाल चौधरी के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री केकड़ी गोशाला की साधारण सभा रविवार को देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में आयोजित की गई। साधारण सभा...

कैसे बचेगा बिजली का बिल, कहां करेंगे आवेदन, किसे मिलेगा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ, कौन देगा लोन, सभी शंकाओं का...

केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए केकड़ी शहर...

प्रचार का शोर चहुंओर, प्रत्याशी पहुंच रहे डोर—टू—डोर

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को कोहड़ा, पारा, मीणों का नयागांव, गुलगांव,...