Sunday, February 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति होली स्नेह मिलन समारोह में भजनों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

होली स्नेह मिलन समारोह में भजनों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी का होली स्नेह मिलन समारोह शनिवार रात्रि पुरानी केकड़ी स्थित गोविन्द देव मन्दिर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान आयोजित संकीर्तन में विभिन्न भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत कर भक्ति रस की वर्षा की। सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व फूलों की वर्षा कर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा ने समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने व बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। इस दौरान कैलाशचन्द वैष्णव ने ‘आज तो बिरज में होली रे रसिया’ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सत्यनारायण वैष्णव गंधेर ने ‘बाबा नन्द के द्वार मची रे होली’ भजन सुनाया तो उपस्थित सभी समाजबंधु भक्तिरस में झूमने लगे।

विष्णु प्रसाद वैष्णव तसवारिया ने ‘नैणा नीचा कर ले’ भजन सुनाकर अपनी प्रस्तुति दी। कैलाश वैष्णव सांकरिया ने ‘शिव के मन भाय रही काशी’ और ‘हे रघुनंदन सब दुख भंजन’ सहित विभिन्न फाग गीत सुनाकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। समारोह के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान समिति संरक्षक बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, जगदीशदास वैष्णव, अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, कोषाध्यक्ष महावीरप्रसाद वैष्णव तसवारिया, उपाध्यक्ष भैरुदास वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला, नारायण वैष्णव कंवरपुरा, सजंय वैष्णव सांकरिया, बद्रीप्रसाद वैष्णव, रामजस तिरुपति, परमेश्वर टीलावत, गणेश वैष्णव, गोविन्द वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव नासिरदा, चन्दन वैष्णव, अमित वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव व तेजमल वैष्णव सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

राशन डीलर भी मानदेय के हकदार, कमीशन प्रथा खत्म करने की मांग

केकड़ी, 4 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राशन डीलर समन्वय...