केकड़ी, 2 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दुर्गा वाहिनी की ओर से शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर अंकिता हत्याकांड के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि झारखंड में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा अंकिता सिंह को जिंदा जला दिया गया। बताया जाता है कि आरोपी 2 साल से युवती को परेशान कर रहा था तथा नापाक मंसूबे में नाकामयाब होने पर पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जला दिया। इस प्रकार की कुत्सित मानसिकता के चलते महिलाओं में असुरक्षा की भावना घर करती जा रही है।
दी जाए फांसी की सजा महिलाओं को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की है। लेकिन स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है। असामाजिक तत्वों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है। ऐसे में हत्यारे को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि मृतका की आत्मा को शांति मिल सके। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के महावीर सिंह भाटी, हेमराज सैनी, हीराचंद खूंटेटा, रोहित राठी, बजरंग दल के रामअवतार चौधरी, विष्णु साहू, छोटूलाल, दुर्गा वाहिनी की सोनिया सैनी, आरती बलाई, कोमल नायक, नंदनी सैनी, रितिका नैणा, प्रेक्षा, भारती साहू, रिजवाना बानो, विजया सिंह, अंतिमा यादव, सीटू साहू, पूजा चौधरी सहित कई जने मौजूद रहे।
