अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर अजमेर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, केकड़ी ब्लॉक की 11 बालिकाओं ने लिया भाग

केकड़ी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले दल को रवाना करते अतिथि।

केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में केकड़ी ब्लॉक की 11 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रभारी की भूमिका अध्यापिका मंच की रंजना पाठक, विजयलक्ष्मी गुप्ता व सोनू कुमावत ने निभाई। ब्लॉक के दल को अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, बालिका विद्यालय जूनियां के प्रधानाचार्य श्रीधर जाट एवं सेवानिवृत्त सहायक निदेशक जयनारायण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संभागी बालिकाओं ने जिला स्तरीय किशोरी शिक्षक मेले का अवलोकन भी किया।