Site icon Aditya News Network – Kekri News

अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार व रविवार को

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 2 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के अजमेर रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की ओर से शनिवार व रविवार को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनी का आयोजन होगा। कस्बे समेत क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों को स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी से परिचित कराना है। प्रदर्शनी में संचार उपग्रहों, चंद्रयान, मंगल, आर्बिटर मिशन आदि से संबंधित डिस्प्ले किया जाएगा तथा मार्स मिशन के कैमरे का मॉडल, लॉन्च व्हीकल के स्टैंड मॉडल, उपग्रहों के क्रियाशील मॉडल आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version