Site icon Aditya News Network – Kekri News

अग्रवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का किया गठन, मुकेश जैन को सौंपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

केकड़ी: अग्रवाल जैन समाज की बैठक को संबोधित करते नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश जैन।

केकड़ी, 13 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में अग्रवाल जैन समाज केकड़ी की बैठक आगरा कोठी में आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी पारस जैन व रमेश बंसल ने बताया कि बैठक में अग्रवाल समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का गठन किया गया। जिसमे मुकेश जैन मेडिकल को अध्यक्ष बनाया गया।

इन्हें बनाया पदाधिकारी इसी के साथ आदिनाथ जैन मंदिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन रामथला वाले, नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष अमरचंद चोरुका व पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष टीकम चंद जैन को शिरोमणि संरक्षक, अशोक रांटा, प्रकाश भाल, अशोक सिंघल व टीकम जैन पीटी को उपाध्यक्ष, रितेश जैन को महामंत्री, आशुतोष सिंघल व विनोद जैन मेहरु कलां को मंत्री, सुशील जैन थांवला, पारस जैन बाजटा, पीयूष जैन रामथला व जयेश रांटा को सह मंत्री, कैलाश चंद रांटा को कोषाध्यक्ष, कमल भाल व रमेश रांटा को सह कोषाध्यक्ष, पारस जैन व रमेश बंसल को मीडिया प्रभारी एवं विनोद जैन हिंगोनिया, महावीर प्रसाद जैन जूनियां, अभिषेक जैन बिसुन्दनी व नवल जैन कुहाड़ा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

सहयोग करने की अपील मंत्री विनोद जैन ने बताया कि जल्दी ही विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया जाएगा। नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश जैन ने तन मन धन से सहयोग करने एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version