Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजअग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव "सम्यक चारित्र" का आयोजन 26 फरवरी को, 359...

अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव “सम्यक चारित्र” का आयोजन 26 फरवरी को, 359 दंपत्तियों का होगा अभिनन्दन

मालपुरा, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में आगामी 26 फरवरी को अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव “सम्यक चारित्र” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज चौरासी के उन दंपत्तियों का अभिनन्दन किया जाएगा। जिनके वैवाहिक जीवन को 50 वर्ष अथवा 50 वर्ष से अधिक हो चुके है। गत 31 जनवरी 2023 तक ऐसे 359 दंपत्ति का पंजीयन किया जा चुका है। इनमे 3 जोड़े ऐसे भी है जिनके विवाह को 70 से 75 वर्ष हो चुके है। कार्यक्रम में पंजीकृत सभी 359 दंपत्ति सपरिवार भाग लेंगे। प्रभारी विनोद नेवटा ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है।

गणेश निमंत्रण के साथ होगी महोत्सव की शुरुआत कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी को गणेश निमंत्रण का आयोजन होगा। गणेश निमंत्रण के बाद चौरासी क्षेत्र में संचालित विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत 697 बालक—बालिकाओं को मिठाई वितरित की जाएगी। 25 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर बिन्दौरी निकाली जाएगी। 26 फरवरी को सुबह शांतिधारा, कलश यात्रा, ध्वजारोहण, शोभायात्रा के बाद श्रीजी विराजमान, चित्र अनावरण, भामाशाह सम्मान, मंगलाचरण, मेहंदी रस्म, हल्दी रस्म, जयमाला, आतिशबाजी, घोष वादन, चरणानुराग वंदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य पांच दम्पतियों का प्रवेश सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES