केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय अर्हम ध्यान योग शिविर का शुभारम्भ योग प्रशिक्षिका किरण जैन कोटा ने दीप प्रज्जवलन से किया। उन्होंने ध्यान व योग की आवश्यकता एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा ओम अर्हम नमः की धुन पर ध्यान व योग की विविध मुद्राओं का अभ्यास कराया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों सहित सभी संभागियों को योग के माध्यम से जीवन को सरल एवं सहज बनाने की प्रेरणा दी। प्रारम्भ में शिप्रा जैन ने किरण जैन का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुनि प्रणम्यसागर की प्रेरणा से शुरु हुए शिविर संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन ने योग शिविर की सफलता की कामना करते हुए बताया कि प्राचीन व वैज्ञानिक पद्धति से आयोजित इन अर्हम ध्यान योग शिविरों की अवधारणा के प्रणेता प्रख्यात दिगम्बर जैन संत मुनि प्रणम्यसागर महाराज है। योग व ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल कर व्यक्ति निश्चित ही स्वस्थ व खुशहाल जीवन का निर्माण कर सकता है। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने आभार जताया।
अच्छे स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन के लिए योग जरूरी, जीवन बनता है सहज और सरल
