Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजअजमेर पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक...

अजमेर पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी केकड़ी जिले का निवासी

केकड़ी, 07 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार बाइक भी बरामद की है। आरोपियों ने चुराई हुई बाइक कोटड़ा के एक बाड़े में छिपा कर रखी थी। सीआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि शिव कॉलोनी, सराधना जिला अजमेर निवासी सत्यनारायण ने 11 सितंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह दस सितंबर की शाम को परिवार के साथ सेवन वंडर घूमने गया था। वापस लौटा तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी बाइक के बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी के आरोपी।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपी पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों का सघन निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में कोटा के अनिल सुमन माली की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने आसूचना संकलित कर अनिल सुमन माली पुत्र दौलत राम निवासी बांगरोद, पोस्ट बोरदा थाना खातौली तहसील पीपल्दा जिला कोटा हाल होटल भैरू, लवेरा पुलिया के पास नसीराबाद, हनुमान भांबी पुत्र रतनलाल भांबी निवासी बीर थाना श्रीनगर जिला अजमेर एवं शंकर मेघवंशी पुत्र प्रभु मेघवंशी निवासी भीला का मोहल्ला, रामसिंहपुरा तहसील सरवाड़ थाना बोराड़ा जिला केकड़ी हाल बैरवा बस्ती कोटड़ा अजमेर को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली।

कुल चार बाइक बरामद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गई बाइक के अलावा तीन अन्य बाइक भी जब्त कर ली। बताया जाता है तीनों बाइक मुहाना मंडी जयपुर क्षेत्र से चोरी की गई है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई वारदात खुलने की संभावना है। एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान, सीओ उत्तर भोपाल सिंह व आरपीएस कार्तिकेय लाटा के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में हैड कांस्टेबल श्रीकिशन व मोतीराम, कांस्टेबल करतार सिंह, सुमेर, रामप्रकाश, अनिल काजला, मोहन शेषमा व विशाल शामिल है। बताया जाता है आरोपी चोरी की बाइक को कम दामों में बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES