Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजअजमेर में वारदात कर फरार हुए उचक्के को पुलिस ने केकड़ी में...

अजमेर में वारदात कर फरार हुए उचक्के को पुलिस ने केकड़ी में दबोचा

केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर के पोस्ट ऑफिस से एक लाख रुपए पार कर फरार हुए उचक्के को पुलिस ने केकड़ी में दबोचने में सफलता हासिल की है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को अजमेर ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के मुख्य पोस्ट ऑफिस ब्रांच के कैश काउंटर नम्बर 3 से पांच दिन पहले एक लाख रुपए पार हो गए थे। घटना के समय पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी लोकेश यादव कुछ मिनट के लिए आवश्यक कार्य से काउंटर छोड़ कर ऑफिस में एक परिचित का फॉर्म भरने चला गया।

अजमेर पोस्ट ऑफिस में काउंटर से रुपए पार कर रहे उचक्के की सीसीटीवी फुटेज।

पलक झपकते ही उड़ाए रुपए लगभग दस मिनट बाद जब वह वापस लौटकर आया तो काउंन्टर से एक लाख रुपए का बंडल गायब मिला। इस पर जीपीओ में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक द्वारा रुपए चोरी करने और बाद में बाहर आकर बाइक पर फरार होने के फुटेज मिल गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।
पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

सक्रियता से मिली सफलता अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी की गतिविधियां केकड़ी क्षेत्र में देखी गई है। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस एवं कोतवाली थाना पुलिस अजमेर के जवानों ने आरोपी रामा वाडिया उर्फ रामा बावरी उर्फ रामाशंकर उर्फ शंकर पुत्र कांतिलाल जाति बावरी निवासी हमीरपुर झूले के नीचे, कच्ची बस्ती, पुलिस थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर हाल बावरी बस्ती थाना कुन्हाड़ी जिला कोटा को केकड़ी बस स्टैण्ड पर दबोच लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को अजमेर ले गई।
आरोपी रामा वाडिया उर्फ रामा बावरी उर्फ रामाशंकर उर्फ शंकर

आरोपी बेहद शातिर अपराधी कोतवाली थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर प्रवृति का अपराधी है। इसके खिलाफ जयपुर, बारां, बूंदी, पाली, अजमेर समेत कई जिलों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम बरामद कर ली है। बताया जाता है कि आारेपी बैंक, डाकघर आदि स्थानों पर पैसे के लेनदेन वाले काउंटर पर बैठे कर्मचारी को चकमा देकर रकम उड़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जेब काटने तथा लेनदेन करने आए लोगों के रुपए उड़ाने में माहिर है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान व पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम में कोतवाली थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एएसआई आरिफ खान, कान्स्टेबल सोनवीर, सोनू, फूलचन्द व राजू एवं केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल राजेश कुमार मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव व राजेन्द्र आचार्य शामिल है।

RELATED ARTICLES