सावर, 01 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर-कोटा चोराहे पर गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से दो दुकानों में आग लग गई। अचनाक लगी आग की जानकारी समीप के दुकानदारों को लगते ही अफरा तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रामस्वरूप चौधरी के निर्देश पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। साथ ही ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग से भी बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। बिजली विभाग के कार्मिक भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस की अगुवाई में पानी के टैंकर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी रहे।
युवाओं ने दिखाई हिम्मत इसी दौरान ग्रामीणों ने अनिल मीणा की देव जूस पार्लर व केशव कुमार सिंधी की फल फ्रूट की दुकान में लगी आग के बीच से ही हिम्मत दिखाते हुए सामान को बाहर निकाला। अजमेर कोटा चोराहे पर लगी भीषण आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि आसमान की तरफ बहुत ऊपर तक धुंए का गुब्बार नजर आ रहा था। सूचना पर केकड़ी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली के स्विच में स्पार्किंग होना माना जा रहा है। घटना में दोनों दुकानें जलकर राख हो गई तथा हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
