Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजअज्ञात कारणों से लगी मकान में आग, लकड़ी व चारा राख

अज्ञात कारणों से लगी मकान में आग, लकड़ी व चारा राख

केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर कस्बे के कहार बस्ती में शुक्रवार को एक मकान में आग लगने से चारा व लकड़ियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार सावर कस्बे के कहार बस्ती में स्थित कैलाश कहार पुत्र गणराज कहार के मकान में रखे चारे में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सावर में चारे में लगी आग बुझाते ग्रामीण।

खेत पर गए हुए थे परिवार के सदस्य आग से मकान में रखा कई ट्रॉली चारा व लकड़ियां जलकर राख हो गई। उधर ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की घटना के दौरान परिवार के सभी लोग खेत पर कार्य करने गऐ हुऐ थे। समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया गया। बड़ी घटना घटित हो सकती थी। आग की घटना के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

RELATED ARTICLES