केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर भीलवाड़ा बाइपास स्थित खेत में बने कमरे से अज्ञात चोरों ने बोरिंग मोटर, इन्वर्टर व बैटरी आदि चोरी कर ली। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर रोड निवासी गोपाल लाल जगरवाल का जयपुर भीलवाड़ा बाइपास पर एक खेत है। यहां एक कमरा बना हुआ है। जिसमे आवश्यक सामान रखा रहता है। गत 15 मई को प्रार्थी अपने खेत पर गया तो मेन गेट व कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में जाकर देखा तो वहां रखा इन्वर्टर, 3 बैटरी, बोरवेल मशीन एवं वायरिंग गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थान पर तलाश की, लेकिन चोरी गए सामान का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
