Saturday, August 16, 2025
Homeबिजनेसअधिकारियों ने सुनी उद्योगपतियों की समस्याएं, मौके पर किया निस्तारण

अधिकारियों ने सुनी उद्योगपतियों की समस्याएं, मौके पर किया निस्तारण

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान केकड़ी के तत्वाधान में सोमवार को रिको की ओर से शिविर आयोजित किया गया। जिसमे रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जेपी शर्मा, टीम सदस्य दीवांशु कासलीवाल व केसर सिंह समेत अन्य ने उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मित्तल ने की। सह सचिव महेश मंत्री ने बताया कि शिविर का आयोजन एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन में किया गया। इस मौके पर सत्यनारायण कानावत, आशुतोष सिंहल, राजकुमार राठी, अनिल जैन, मुकेश नुहाल, सुशील जैन, लक्ष्मण कोडवाणी समेत अनेक उद्योगपति मौजूद रहे। आभार संरक्षक शिवरतन मून्दड़ा ने जताया।

RELATED ARTICLES