Site icon Aditya News Network – Kekri News

अधिकृत नहीं है जिले के सीमांकन की सूचना, फिलहाल जारी है प्रक्रिया

केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी का अस्थाई कार्यालय (फाइल फोटो)

केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह ने कहा कि मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही केकड़ी जिले के सीमांकन व आबादी की सूचना अधिकृत नहीं है। अभी सीमांकन का कार्य चल रहा है। ऐसे में जिले की सीमा एवं आबादी के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है। वास्तविक सीमाओं का पता राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद ही चल सकेगा। इस संबंध में केकड़ी थाना पुलिस ने भी एक मैसेज जारी कर उक्त सूचनाओं को भ्रामक व आधारहीन बताया है। गौरतलब है कि मंगलवार को जिला केकड़ी का प्रस्तावित मानचित्र एवं जिले में शामिल होने वाली ग्राम पंचायतों व नगर पालिका के बारे में दो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Exit mobile version