केकड़ी, 20 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन ने सोमवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि देश एवं प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ आए दिन अपहरण एवं मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है। जिससे अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार में भय एवं अनहोनी की आशंका व्याप्त है। कई अधिवक्ता मानसिक तनाव ग्रस्त होकर आत्महत्या कर चुके हैं। जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की दिन दहाड़े हुई नृशन्स हत्या के बाद से ही प्रदेश के सभी अधिवक्ता समुदाय में दहशत का माहौल है।
स्वतंत्र एवं निष्प्क्ष कामकाज के लिए संरक्षण जरूरी इस असुरक्षा के माहौल में अधिवक्ता पीड़ित पक्षकारों की न्यायालय व अन्य संस्थाओं में निष्पक्ष पैरवी करने में कठिनाई महसूस कर रहे है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पैरवी के लिए अधिवक्ताओं को राज्य सरकारों द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल से निवेदन किया कि वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देने के बाद अधिवक्ताओ ने बार सभा भवन में दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता जुगराज चौहान को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ये रहे मौजूद इस मौके पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रामावतार मीणा, महासचिव विशाल राजपुरोहित, सामाजिक व सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, मगनलाल लोधा, अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी, नितिन जैन, एडवोकेट हेमंत जैन, नवल किशोर पारीक, डॉ.मनोज आहूजा, गजराज सिंह कानावत, शिवप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, पवन सिंह भाटी, गजेंद्र पाराशर, पवन राठी, रोडुमल सोलंकी, केदार चौधरी, विजेंद्र पाराशर, मुकेश गढ़वाल, भेरू सिंह राठौड़, रवि शर्मा सहित बार के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।
