केकड़ी, 8 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर के तत्वावधान में श्री मिश्रीलाल दुबे महिला बी एड कॉलेज केकड़ी में जोनल लेवल खंड स्तरीय विज्ञान नाटक उत्सव प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह राठौड़ एवं विशिष्ठ अतिथि एमएलडी संस्थान के निदेशक डॉ अविनाश दुबे, शिक्षाविद सुभाष चंद्र जैन रहे। अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान जयपुर के प्रभारी अधिकारी राजेश गर्ग ने की।
पांच जिलों की टीमों ने लिया भाग कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कोऑर्डिनेटर ब्रजराज शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया मुख्य अतिथि जसवंत सिंह राठौड़ ने अध्यात्म और विज्ञान के संयुक्त उपयोग पर शोध करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान जयपुर के प्रभारी अधिकारी राजेश गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेर जोन के अंतर्गत आने वाले अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा एवं करौली जिले की टीमें भाग ले रही है। जिला कोऑर्डिनेटर अकेडमिक बहादुर सिंह शक्तावत ने आभार जताया।
अजमेर रही विजेता जिला कोऑर्डिनेटर ब्रजराज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम बिरला पब्लिक स्कूल अजमेर, द्वितीय श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी एवं तृतीय जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला अजमेर व सीडलिंग पब्लिक स्कूल जयपुर रही। निर्णायक की भूमिका रामधन प्रजापत, मीता व्यास एवं अनीता सिसोदिया ने निभाई। मंच व्यवस्था अरविन्द अग्रवाल, फरीदा बानो, अंशु माथुर, सतीश यादव, हेमंत कीर ने की। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया।
