Site icon Aditya News Network – Kekri News

अनाधिकृत व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर पालिका सख्त, जनहानि की संभावना पर बेसमेंट किया सीज

केकड़ी: बेसमेंट को सीज करने की कार्रवाई करता पालिका दस्ता।

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका ने यहां सब्जी मण्डी स्थित काम्पलेक्स में अनाधिकृत व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन एवं बेसमेंट से जनहानि की संभावना को देखते हुए बेसमेंट को सीज करने की कार्रवाई की है। अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने बताया कि रामलाल मीणा ने 17 जुलाई 2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि जुगल आछेरा द्वारा यहां सब्जी मण्डी स्थित काम्पलेक्स के बेसमेंट में अनाधिकृत रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है तथा बेसमेंट से जनहानि होने की संभावना है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आछेरा को नोटिस आदि दिए गए।
केकड़ी: पालिका टीम द्वारा बेसमेंट के दरवाजे पर चस्पा की गई सीज नोटिस की प्रति।

प्रस्तुत नहीं कर सके आवश्यक दस्तावेज नोटिस का जवाब देते हुए आछेरा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मंगलवार को पालिका प्रशासन ने कमेटी गठित कर बेसमेंट को सीज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पालिका की टीम सब्जी मण्डी स्थित काम्पलेक्स पहुंची और बेसमेंट को सीज करने की कार्रवाई की। टीम में सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह, सफाई जमादार आशीष खेराल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version