केकड़ी, 8 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पारा व फारकिया के बीच बुधवार देर रात अनियंत्रित कार पलटने से मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे में 3 अन्य घायल हो गए। इनमें से दो जनों को राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीणा का नयागांव निवासी भागचंद रेगर (36) पुत्र रामलाल अपनी पत्नी माया (33) व अनीता (30) एवं पुत्री किरण (7) व पुत्र राहुल (4) के साथ प्रान्हेड़ा ग्राम में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर कार में अपने गांव जा रहा था। पारा व फारकिया के बीच कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार पांचों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस 108 की सहायता से उन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां माया व किरण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। भागचंद व राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।
अनियंत्रित कार पलटने से मां-बेटी की मौत, 3 अन्य घायल, 2 अजमेर रेफर

केकड़ी: सड़क हादसे में घायलों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।