केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से मुख्य मार्ग पर दौड़ लगाई। गुप्ता ने उपस्थित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और आग्रह किया कि प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्र के लिए समर्पित होकर सेवा कार्य करें।
राष्ट्रीय एकता के लिए आगे आए युवा शक्ति प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की संस्कृति अनेकता में एकता की है। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने किया। डॉ. शिखा माथुर ने आभार जताया। इस मौके पर रजनी, माया पारीक, गणपत जाट, सुरेन्द्र चौधरी, राज कुमावत सहित अन्य ने सहयोग किया।
केकड़ी: महात्मा गांधी विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाते स्टॉफ सदस्य।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में मंगलवार को ‘लौह पुरूष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ ने बताया कि अध्यापिका स्नेह पारीक ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। सत्यनारायण सोनी, अरविंद चौहान, महावीर कुमावत आदि ने पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।