Site icon Aditya News Network – Kekri News

अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है पूर्व सैनिक, विभिन्न मांगों को पूरा नहीं करने पर केंद्र सरकार के प्रति जताया विरोध

केकड़ीः उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपते पूर्व सैनिक।

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगों को जल्दी पूरा करने की मांग की है। पूर्व सैनिक कालूराम माली ने बताया कि पूर्व सैनिक पिछले काफी समय से जवानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। देश आजाद होने से लेकर अभी तक जवानों के साथ लगातार भेदभाव और अन्याय होता आ रहा है। सरकार की उदासीनता से पूर्व सैनिकों में जबर्दस्त आक्रोश है।

पिछले 100 दिन से चल रहा है धरना केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 फरवरी 2023 से जंतर-मंतर दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसे भी आज सौ दिन हो चुके है। उन्होंने कहा कि जवानों की मांगे बिल्कुल जायज हैं, उनको जल्द से जल्द माना जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के चलते किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। इस मौके पर पूर्व सैनिक कालूराम माली, सूबेदार चैनसिंह राठौड़, सूबेदार मेजर सत्यनारायण वैष्णव, हवलदार भंवरलाल जाट, सिपाही रामस्वरूप, नायक मदन सिंह, हवलदार शराफत अली, नायक किशन गोपाल, सूबेदार गंगा सिंह समेत अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Exit mobile version