Site icon Aditya News Network – Kekri News

अफवाह साबित हुई भारत बंद की अपील, अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कसी कमर

केकड़ी: प्रस्तावित भारत बंद के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए स्टेट हाइवे पर तैनात विशेष पुलिस बल।

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्निपथ योजना के विरोध में किया गया भारत बंद का आव्हान केकड़ी में कोरी अफवाह साबित हुआ है। कस्बे के सभी बाजार हमेशा की तरह खुले हुए है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 20 जून को भारत बंद की सूचनाएं वायरल हो रही थी। ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस एवं प्रशासन भी कमर कस कर तैयार है। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए सभी प्रमुख इलाकों में विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा हाइवे समेत सभी इलाकों में गश्त की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहा प्रस्तावित भारत बंद किसी संस्था से संबंधित नहीं है। न ही किसी पंजीकृत संस्था द्वारा बंद का समर्थन किया गया है। फिर भी पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बंद अथवा विरोध के नाम पर किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संदेहास्पद स्थिति में पुलिस से सम्पर्क किया जा सकता है। पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए तैयार है।

Exit mobile version