केकड़ी, 19 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को 10 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में शिक्षक शीतल सोलंकी ने कक्षा 6 से 8 तक की समस्त बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर बालिकाओं ने आत्मरक्षा के कई गुर सीखे। समापन समारोह में धन्नालाल गुर्जर, देवराज गुर्जर आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सुरक्षा के लिए जरूरी कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखना अति आवश्यक है। इस दौरान बजरंग लाल खाती, विमला बैरवा, आशाराम चौधरी आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।
