Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनअभियान की समीक्षा, लाभार्थियों को बांटे पट्टे, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अभियान की समीक्षा, लाभार्थियों को बांटे पट्टे, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को सूरजपोल गेट बाहर स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड नं 15 के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा अभियान की समीक्षा की। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने चारण का स्वागत किया। इस मौके पर 17 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए। जिसमें 8 पट्टे कृषि भूमि नियमन के, 2 पट्टे राजीय भूमि नियमन के एवं 7 पट्टे 69ए के शामिल है। इनके अलावा 4 नामान्तरण प्रमाण पत्र, 4 भवन निर्माण स्वीकृति एवं 9 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, अभियान प्रभारी राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, पार्षद रमाकान्त दाधीच, कुन्दन देवतवाल व राजकुमार चांवला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़ व शशिकांत दाधीच आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES