Site icon Aditya News Network – Kekri News

अभिरुचि शिविर में निखर रही प्रतिभाएं, सिख रहे विधाएं

भाविप के अभिरुचि शिविर में दीप प्रज्जवलित करती अग्रवाल समाज महिला परिषद की पदाधिकारी एवं सदस्याएं।

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज महिला परिषद केकडी ब्लॉक की अध्यक्ष चन्द्रकला जैन एवं सदस्य अलका जैन, मंजू जैन व नयनतारा जैन ने बुधवार को भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का अवलोकन किया। शुरुआत में उन्होंने मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के अंतर्गत लाइट बल्व की कलाकृति बनाई। कुकिंग क्लास में लच्छा पराठा बनाना सिखाया गया। ढोलक विधा में बेसिक ढोलक व छल्ला ढोलक बजाना सिखाया गया। अभिरूचि शिविर में कुल 325 प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रकल्प प्रभारी रेखा मंन्त्री ने अतिथियों को दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में परिषद सदस्या मधु काबरा, अक्षयबाला कोठारी, मंजुलता न्याति, राधा विजय एवं सुमन जैन आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version