केकड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को कोरोना रोकथाम के लिए टीके लगाने का कार्य शुरु हो गया। केकड़ी ब्लॉक में पहले दिन कुल 4576 किशोरवय को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि केकड़ी में अजमेरी गेट के समीप स्थित पुराने अस्पताल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार विद्यालय एवं एमएलडी संस्थान में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में कुल 772 को टीका लगाया गया।
गांवों में भी हुआ टीकाकरण बीसीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि केकड़ी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघेरा, देवगांव, जूनियां, कादेड़ा व सावर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धून्धरी, घटियाली, गुलगांव, मेहरूकलां, पारा, पीपलाज, प्रान्हेड़ा व सलारी में कुल 3804 जनों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि किशोर वर्ग के टीकाकरण का अभियान लगातार जारी रहेगा। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ऑन साइट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
टेस्टिंग पर फोकस यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब में सोमवार को 376 जनों के कोरोना सैम्पल की जांच की गई। पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि फिलहाल एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है। लेकिन अभी से सावधानी बरतना जरुरी है। संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए हर व्यक्ति को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करनी चाहिए। लोगों की बेपरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है। अभी से सतर्कता बरती जाए तो हालातों को बेकाबू होने से रोका जा सकता है। कोरोना के लक्षण दिखने पर चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए तथा आवश्यक उपाय अपनाने चाहिए।