Thursday, October 16, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिअमरनाथ जलप्रलय में दिवंगत हुए यात्रियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अमरनाथ जलप्रलय में दिवंगत हुए यात्रियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अमरनाथ यात्रा के दौरान दिवंगत हुए यात्रियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मंदिर समिति अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि सोमवार को संध्या आरती के बाद समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत अमरनाथ यात्रियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर सरंक्षक महावीर शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश मीणा, सचिव रामधन प्रजापत, कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़, मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव, विजय कुमार शर्मा, सुधीर पारीक, राजेश जांगिड़, मन्दिर पुजारी रमेश चन्द्र वैष्णव, शम्भूदेवी सेन, मोनिका राठौड़ सहित कई महिला पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES