केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजपूत सभा जिला इकाई अजमेर की ओर से गुरुवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सपोटरा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा राजपूत समाज पर की गई एवं मर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी के प्रति नाराजगी प्रकट की गई। अजमेर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस ने बताया कि मण्डरायल कस्बे में किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था। धरने पर पहुंचे मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं अपराधियों को गिरफ्तार करवाने के बजाय राजपूत समाज पर अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी की। मीणा द्वारा की गई टिप्पणी से राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश है। उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए तथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर नाथू सिंह सापण्दा, भगवान सिंह देवगांव, बहादुर सिंह पिपलाज, दशरथ सिंह भराई, महेंद्र सिंह भराई, शंकर सिंह भराई, विक्रमसिंह नयावास, शक्ति सिंह हरपुरा, नरेंद्र सिंह कनेई, बृजेंद्र प्रताप सिंह सांकरिया, धर्मेंद्र सिंह सांकरिया, शंकर सिंह निमोद, रविंद्र सिंह पिपलाज, अरविंद सिंह भराई समेत अनेक राजपूत सरदार उपस्थित रहे।
केबिनेट मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर राजपूत समाज ने जताया रोष, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
