Site icon Aditya News Network – Kekri News

अमिट रहेगा शहीदों का बलिदान, इनकी शहादत से प्रशस्त हुआ था देश की आजादी का मार्ग

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल समेत विविध संगठनों की ओर से शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान कस्बेवासियों ने तीनबत्ती चौराहे पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनकी शहादत से ही देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ था।

केकड़ी में शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते कस्बेवासी।

इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, नगर उपाध्यक्ष रोहित राठी, पृथ्वीराज जीनगर, बजरंग दल जिला बल उपासना प्रमुख सिन्टू साहू, प्रखंड संयोजक रामअवतार चौधरी, नगर संयोजक अजय शर्मा, नगर सह संयोजक विष्णु साहू, ऋषि राज चौधरी, बजरंग दल कार्यकर्ता बलराम जाट, काना साहू, दीपक साहू, गोपेन्दर राव, कृष्णा साहू, रवि जाट, टोनी माली, जय सैनी, राजकुमार, अमरजीत सिंह, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, भाजपा कार्यकर्ता रोहित जांगिड़, मोनू वैष्णव, प्रधान सैनी, आर्यन सोनी, कैलाश माली, दशरथ साहू, सत्यनारायण माली, महेश बोयत, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश साहू, सुरेश बोयत आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version