केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शुक्रवार को केकड़ी में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से निकाली गई यात्रा अजमेर रोड स्थित बीजासण माता मंदिर से रवाना हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जूनियां गेट स्थित दाधीच बगीची पहुंचकर सम्पन्न हुई।
पुष्पवर्षा से किया स्वागत यात्रा का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने अपने सिर पर अक्षत कलश रखकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया। विश्व हिन्दू परिषद के हीराचन्द खूंटेटा ने बताया कि आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी तक केकड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पीले चावल देकर 22 जनवरी को अयोध्या आने का न्योता दिया जाएगा।
अयोध्या से केकड़ी पहुंचे पूजित अक्षत कलश, पीले चावल बांटकर दिया जाएगा लोगों को अयोध्या आने का न्योता
