केकड़ी। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक डम्पर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रशासन को क्षेत्र की नदियों में बजरी का अवैध खनन करने एवं टै्रक्टर, डम्पर आदि की सहायता से परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी।

सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धून्धरी में कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक डम्पर को जब्त कर लिया तथा चालक मनोहरपुरा थाना बोराड़ा निवासी बद्रीलाल बलाई को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, एएसआई प्रभुलाल, हैड कान्स्टेबल प्रवीण, कान्स्टेबल शंकरराम एवं जीतराम शामिल रहे।