केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मोर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान ग्राम बावड़ी में बजरी से भरा ट्रैक्टर नजर आया। चालक को पकड़ कर पूछताछ की तो चालक ने लाइसेंस व परमिट आदि के बारे में अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने भादसं एवं एमएमआरडी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर चालक हेमराज मीणा पुत्र रामभजन उम्र 22 वर्ष निवासी चूली थाना टोडारायसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस दल ने निभाई सराहनीय भूमिका पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े करवा दिया है। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में की गई कार्रवाई में मोर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्योपाल, विकास व चालक दुर्गालाल ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
