Thursday, April 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,...

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो युवक गिरफ्तार

केकड़ी, 09 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षेत्र में चल रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कादेड़ा में युवाओं में नशे की लत बढ़ने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई।

पुलिस थाना केकड़ी सदर (फाइल फोटो)

घेराबंदी कर दी दबिश सदर थाना पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि ग्राम कादेड़ा में सरकारी चिकित्सालय के पीछे एक बंद पड़े स्थान पर कुछ युवक अवैध मादक पदार्थ का सेवन कर रहे है। जिस पर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा व सहायक उपनिरीक्षक उगम सिंह ने मय जाब्ते के मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस ने मौके पर अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए सत्यनारायण खारोल (23) पुत्र नाथूलाल खारोल निवासी खवास एवं अक्षत जोशी (18) पुत्र भागेश्वर प्रसाद जोशी निवासी कादेड़ा को धर दबोचा।

जब्त किए नशे के उपकरण पुलिस ने आरोपितों के पास से नशा करने के उपयोग में लिए गए उपकरणों को जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सराना थानाधिकारी सरवर खान के जिम्मे की गई है। अवैध मादक पदार्थों के सेवन के मामले में कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, एएसआई उगम सिंह, कांस्टेबल केदार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनीष, रमेश चन्द्र, उदय शंकर आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES