केकड़ी, 30 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक कार में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार से पुलिस ने उसमे रखा 71 किलो डोडा पोस्ट बरामद कर कार को जप्त किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान यहां सावर रोड पर राधास्वामी सत्संग भवन के निकट एक संदिग्ध कार को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसके हाव भाव संदिग्ध नजर आए। कार की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट पर मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरे कट्टे पड़े मिले।
कट्टो में भरा था डोडा चूरा चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीताराम रावत पुत्र नोरत सिंह रावत (29 वर्ष) निवासी बडलिया पुलिस थाना आदर्श नगर जिला अजमेर बताया तथा कट्टों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करना कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया तथा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार को जप्त कर लिया है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी राजेश मीणा को सौंपी गई है।
ये रहे टीम में शामिल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल शुभकरण, छोटूराम, मुकेश, राकेश यादव शामिल रहे।
