Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध शराब रखने के मामले में युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा...

अवैध शराब रखने के मामले में युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने अवैध शराब रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित टीम ने गोयला निवासी अशोक कुमार रेगर को कोटड़ी के समीप पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध शराब के 56 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा शराब के पव्वे जब्त कर लिए। कार्रवाई करने में सराना थानाधिकारी सरवर खान, एएसआई राजेन्द्र, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल गिरधारी, सांवरलाल व चालक सुरेन्द्र सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES