केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। सावर थानाधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास देशी कट्टा मिला। पुलिस ने लाइसेंस आदि के बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने अवैध हथियार देशी कट्टा रखने के मामले में बाढ़ का झोपड़ा निवासी अभय सिंह मीणा के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई हनुमानलाल, कान्स्टेबल तेजमल, मुकेश व प्रमोद शामिल है।
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
