Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजअवैध हथियार रखने के मामले में अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केकड़ी...

अवैध हथियार रखने के मामले में अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केकड़ी के एक युवक को किया गिरफ्तार, कार की जब्त

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अजमेर ने अवैध हथियार रखने के मामले में केकड़ी शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि गत रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि आनासागर पुरानी चौपाटी के पास एक कार चालक की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने शिव मंदिर के पास कार को रुकवा कर तलाशी ली तो कार चालक के पास 32 बोर की अवैध पिस्टल मिली।

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार रखने का आरोपी कुन्दन चौधरी।

क्षतिग्रस्त है कार कार चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मेवदाकलां थाना केकड़ी शहर निवासी कुन्दन चौधरी पुत्र बजरंग चौधरी बताया। पुलिस के अनुसार कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। संभवतया उक्त कार से कहीं पर दुर्घटना कारित हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार व अवैध पिस्टल जब्त कर ली। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अजमेर उत्तर छवि शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी डॉ. रविश सामरिया, एएसआई मोइनुद्दीन व राजेन्द्र गहलोत, हैड कान्स्टेबल श्रीकिशन, कान्स्टेबल सुमेर व हरेन्द्र शामिल है।

 

RELATED ARTICLES