केकड़ी, 27 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर कार्यालय के मुख्य वक्ता मानक संवर्धन अधिकारी लव कुमार सिंह ने बीआइएस का परिचय दिया। उन्होंने बी आइ एस चिन्ह, आई एस आई चिन्ह एवं हॉलमार्क आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केयर एप के जरिए नकली व असली उत्पादों की जांच करना आसान हो गया है। प्राचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बीआइएस द्वारा निर्मित मानकों के बारे में उपयोगी जानकारियां साझा की।
मानक क्लब का किया गठन स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर रमेश डसानियां ने बताया कि समाज में जागरूकता उत्पन्न करने में भारतीय मानक ब्यूरो की अहम भूमिका है। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा चयनित विद्यालयों में मानक क्लबों का गठन किया जा रहा है। जिसमें चयनित छात्रों को मानक से संबंधित विषयों पर कार्यशाला और क्लब गतिविधियां आयोजित की जा रही है। केकड़ी में गठित मानक क्लब में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्यनरत 30 विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनोद जैन, बिहारी दान चारण, पारस मल, रामधन प्रजापत, कालूराम सामरिया सहित विद्यालय मानक क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
असली नकली की जांच करना हुआ आसान, भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने दिए टिप्स
