Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजअसली बताकर थमाया नकली सोना, पांच लाख ठगे

असली बताकर थमाया नकली सोना, पांच लाख ठगे

केकड़ी, 19 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नकली सोना थमा कर एक युवक के साथ पांच लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अराई निवासी प्रमोद गुलानिया पुत्र रामकिशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि किशन नामक युवक ने मां के इलाज के लिए पैसे की जरूरत बताते हुए उसके साथ ठगी की। आरोपी ने उसे बताया कि कि वह केकड़ी में मजदूरी का काम करता है तथा जमीन खुदाई के दौरान उसे सोना मिला है। मां के इलाज के लिए उसे पैसे की जरूरत है। आरोपी ने सोने का एक टुकड़ा दिया। जिसकी जांच करवाई तो वह असली निकला। इसके बाद आरोपी ने उसे केकड़ी बुलाया। शुक्रवार को वह केकड़ी पहुंचा और किशन से मुलाकात की। इस दौरान आरोपी के साथ दो अन्य व्यक्ति व एक महिला भी मौजूद थी। आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर असली सोना बताकर नकली सोने के सजावटी जेवर थमा दिए तथा उसकी एवज में पांच लाख रुपए ले लिए। पीड़ित ने जब सोने की जांच करवाई तो वह नकली निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES