केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव (सुरखंड) में बीती रात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़े ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। घटना में ट्रेलर कबाड़ में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक केदार गुर्जर दीपावली का त्योहार मनाने गांव आया हुआ था। इस दौरान ट्रेलर उसके घर के बाहर खड़ा था। बीती रात असामाजिक तत्वों ने ट्रेलर को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।
घरों के दरवाजों पर लगाई कुंडी बताया जाता है कि बदमाशों ने आसपास के घरों के बाहर की कुंडी लगा दी ताकि कोई बाहर नहीं निकल सके। इसी के साथ उन्होंने विद्युत लाइन को भी काट दिया ताकि आग बुझाने के लिए बोरिंग की मशीन का इस्तेमाल नहीं हो सके। आगजनी का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन विफल रहे और देखते ही देखते ट्रेलर कबाड़ में तब्दील हो गया।
केकड़ी: बड़गांव (सुरखंड) में आगजनी की घटना में कबाड़ में तब्दील हुआ ट्रेलर।
पुलिस ने किया मौका मुआयना सूचना पर भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार इस संबंध में फिलहाल किसी तरह की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। वहीं ट्रेलर चालक का कहना रहा कि ट्रेलर मालिक को घटना की जानकारी दे दी है। वे उदयपुर से गांव के लिए रवाना हो गए है। उनके आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।