केकड़ी, 1 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज के आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की 8 सितंबर को केकड़ी आने वाले अस्थि विसर्जन यात्रा को लेकर गुर्जर समाज की ओर से लोगों को केकड़ी आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए गुर्जर समाज के लोग गांव-गांव जाकर गुर्जर समाज व सर्व समाज के लोगों को अस्थि विसर्जन यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। पूर्व सरपंच इंद्रनारायण गुर्जर, छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा, तेजू गुर्जर एकलसिंहा, अंबालाल गुर्जर लसाड़िया सहित अन्य गुर्जर नेताओं ने कणोंज, देवगांव, बघेरा, शंभूनगर सहित अन्य कई गांवों का दौरा कर लोगों को 8 तारीख को केकड़ी पहुंचने का आह्वान किया।
इसी तरह गुर्जर समाज के नेताओं ने मेवदाखुर्द, रामपाली, सरसड़ी व अन्य गांवों का दौरा किया। गुर्जर समाज और सर्व समाज के लोगों को कर्नल बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर सरपंच पति सांवरलाल खटाणा,भैरू लाल गुर्जर सरसड़ी, मुरलीधर गुर्जर रामपाली, शिशुपाल गुर्जर, किशनलाल ठग, गोपाल भोपा, मुकेश गुर्जर, महेद्र गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।
अस्थि कलश यात्रा की तैयारियों में जुटा गुर्जर समाज, गांवों में किया जनसंपर्क
