Site icon Aditya News Network – Kekri News

अस्पताल की पार्किंग में खड़ी दो एम्बुलेंस धधकी, दमकल ने पाया आग पर काबू

केकड़ी: धूं—धूं कर जलती अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एम्बुलेंस।

केकड़ी, 3 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने पास में खड़ी दूसरी एंबुलेंस को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में सरफराज अहमद एवं अंकुर जांगिड़ की एंबुलेंस खड़ी थी। अज्ञात कारणों के चलते सरफराज की एंबुलेंस में तेज धमाका हुआ और गाड़ी ने आग पकड़ ली।

अस्पताल परिसर में मची अफरातफरी आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने पास में खड़ी अंकुर खाती की एम्बुलेंस को भी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि उस समय आसपास कोई नहीं था। अन्यथा जान माल का नुकसान भी हो सकता था। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version