केकड़ी, 7 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का कन्ट्रोल अब प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के हाथ में रहेगा। इसके लिए पीएमओ कक्ष में डिस्प्ले एवं कन्ट्रोल पैनल आदि लगाया गया है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि यह अस्पताल केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर सैकड़ों की तादाद में लोग इलाज करवाने आते हैं। अधिक भीड़ होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसके अलावा कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। इन सभी तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं उनका समाधान करने के लिए वार्ड एवं विभिन्न ब्लॉक में कुल 35 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। लेकिन इनका कंट्रोल पहले अन्य कक्ष से किया जा रहा था। अब सीसीटीवी कैमरों का सम्पूर्ण नियंत्रण पीएमओ डॉ. पुरी ने अपने हाथ में ले लिया है। इसके लिए पीएमओ कक्ष में डिस्प्ले व कंट्रोल पैनल स्थापित किया गया है। पीएमओ कक्ष में कन्ट्रोल पैनल लगने के साथ ही अस्पताल की हर गतिविधि पीएमओ की नजर में रहेगी।
अस्पताल की हर गतिविधि पर रहेगी पीएमओ की ‘नजर’
