केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में बुधवार को मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन ने राजकीय चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय परिसर में किचन में भोजन गृह संचालन की अनुमति चाही है। इस संबंध में जल्दी ही जवाहर फाउंडेशन के साथ एमओयू किया जाएगा।
इसी के साथ चिरंजीवी योजना में रोगियों का पंजीयन करने के लिए काउंटर बढ़ाने, चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था का भुगतान आरएमआरएस मद से करने, सभी तरह की चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क किए जाने के बाद आरएमआरएस की आय नगण्य हो गई है ऐसे में विभिन्न खर्चों के लिए आरजीएचएस मद से भुगतान करने तथा टाटा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई वॉशर मशीन व भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराई गई कटिंग मशीन के लिए आवश्यकतानुसार स्पेफिकेशन करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. मुनेश जैन, सहायक लेखाधिकारी सुनील कुमार जैन, रामलाल धाकड़, कैलाश चन्द गोठवाल, विनय खटीक, जितेन्द्र सिंह राजावत, डॉ. सुरेश वर्मा आदि ने सुझाव दिए।
