Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजअस्पताल में एक्टिव है जेबकतरा गैंग, रोगियों के परिजनों को बना रहे...

अस्पताल में एक्टिव है जेबकतरा गैंग, रोगियों के परिजनों को बना रहे है निशाना

केकड़ी, 8 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में इन दिनों जेबकतरा गैंग सक्रिय है। गैंग में शामिल कम उम्र के किशोर रोगियों व उनके परिजनों की जेबतराशी कर रुपए उड़ा रहे है। इसी तरह का एक मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। जिसमे किशोरों की गैंग ने पंजीयन काउंटर पर कतार में लगे रोगी के परिजन की जेब से 3100 रुपए उड़ा लिए।

पीडित अब्दुल हमीद शाह

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी केकड़ी में शीतला गली निवासी अब्दुल हमीद शाह पुत्र अब्दुल जब्बार शाह परिजन को दिखाने अस्पताल गए हुए थे। पर्ची लेते समय उचक्के ने उनकी जेब में रखे रुपए पार कर लिए। रुपए गायब होने का पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जेबतराशी की घटना की जानकारी दी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो किशोरों की करतूत साफ नजर आ गई। दोनों किशोर रुपए पार करने के बाद अस्पताल से उडनछू हो गए। फिलहाल दोनों बदमाशों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES