केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित पीर बाबा के पीछे वाली कॉलोनी में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरु की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पना शर्मा यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।
कुछ दिनों से चल रही थी परेशान बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से वह परेशान चल रही थी। कल्पना ने रविवार सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने फंदा खोलकर उसे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल मदनलाल मीणा मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। मामले में अनुसंधान शुरू करते हुए शहर थाना अधिकारी राजवीर सिंह मृतका के आवास पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल की।
अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
